अलीगढ़ महोत्सव में कोहिनूर मंच पर आयोजित विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या में वरिष्ठ पत्रकार संजय सक्सेना द्वारा खाटू नरेश की मनमोहक मूर्ति भेंट की। प्रोग्राम के बीच में एक पल ऐसा भी आया जब खुद मित्तल ने भेंट की गई बाबा की मूर्ति को अपने हाथों में लेकर कहा कहाँ है इनको देने बाले उनको बुलाओ और अपने साथ संजय सक्सेना को खडा कर श्रोतायों से कहा एक बार बजाओ इनके लिए भी ताली।भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने श्री मित्तल को बताया ये पत्रकार हैं और लोगों को उनके जन्म दिन या और अन्य मौके पर श्री खाटू श्याम,लड्डू गोपाल, राधा जी भेंट करते हैं। श्री मित्तल ने कहा बहुत अच्छा काम कर रहे हो बाबा का आशीर्वाद हमेशा रहेगा। इस मौके पर हाथरस सांसद राजवीर दिलेर,पंकज धीरज, विकास भारद्वाज शिमला मौजूद रहे।