कैरियर लांचर अकेडमी तथा अंत्योदय हेल्थ केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन विजडम पब्लिक स्कूल रामघाट रोड पर किया गया। शिविर में नेत्र परीक्षण तथा दंत परीक्षण की जांच की गई। जिसमें डॉक्टर निशित शर्मा बीडीएस एएमयू, डॉ. सुमित नागपाल एमएस एएमयू, डॉ. अनिल कुमार सिंह बीडीएस एएमयू, डॉ. अनुराग वार्ष्णेय एम डी एस एएमयू ने अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें। उन्होंने शिविर में 300 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको महत्वपूर्ण जानकारियां दी। स्वास्थ्य कैंप में स्कूल की प्रिंसिपल मैडम ने स्वयं उपस्थित होकर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य कैंप में कैरियर लांचर के सेंटर हेड कुमार पल्लव, आशीष तोमर, नईम खान तथा पंछी सिंह का भी विशेष योगदान रहा।