अलीगढ़ जनपद के इगलास ब्लॉक में B. M. Z., T. D. H के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन के द्वारा जेन्डर असमानता एवं हिंसा की रोक थाम पर संचालित परियोजना के तहत आज ‘रेड हैंड डे’ का आयोजन किया गया।दुनिया में आज भी बच्चों का हिंसक कामों के लिए दुरुपयोग होता है। ऐसे में बच्चों के हाथों में कांपी किताब कलम और खिलौनों की बजाय हिंसा फैलाने के हथियार दिए जा रहे हैं। इसके विरोध में रविवार को अपने हाथ लाल कर सभी बच्चों के लिए हिंसा से सुरक्षा की मांग की। बाल समूह के सतलौनी कंला,ब्यौही गाँव के बच्चों ने एक चर्चा में कहा कि बच्चों के हाथों में बम बंदूक चाकू तलवार नहीं खेल खिलौने, और खाने पढ़ने की चीजें होनी चाहिए।बच्चों के साथ बढ़ती हिंसा को रोकने का संदेश देने के लिए बच्चों ने अपने हाथ लाल कर सफेद रंग के कपड़े पर छापे लगाए और लाल हाथ दिखाकर प्रदर्शन किए। इस कार्य क्रम में विज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधि संजय प्रताप सिंह,अरूण शर्मा, गौरी पराशर, रूबिना, चांदनी दीक्षा शर्मा,रूपा कौर ,अंशु, रूखसाना, फिरदोस, सविता,रवि शर्मा ने बच्चों को सुरक्षात्मक जानकारी प्रदान की।