इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन संपूर्ण भारत की जिला इकाई अलीगढ़ की एक बैठक इंडियन चिल्ड्रन स्कूल राठी नगर पर संपन्न हुई बैठक में विद्यालयों की स्थाई व अस्थाई मान्यता पर चर्चा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता द्वारा बताया गया की शासन के अनुसार 2013 में एक शासनादेश जारी हुआ।जिसमें वर्णित है कि विद्यालयों को 3 वर्षों की मान्यता दी जाएगी यदि उन 3 वर्षों के दौरान विद्यालय में कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्राप्त नहीं होता है तो मान लिया जाएगा कि विद्यालय को स्थाई मान्यता प्राप्त हो गई। जिला संरक्षक किशोर कुमार गुप्ता ने कहा मान्यता को लेकर यदि शासन और अधिकारियों ने कोई दमनकारी आदेश जारी किया तो शासनादेश को लेकर हाई कोर्ट में जाया जायेगा और जल्द ही विद्यालय हित में अन्य कार्य संगठन द्वारा किए जाएंगे।
आज भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न विद्यालय को यू डाइज कोड जारी किए गए हैं जिसमें संगठन के जुड़े कई विद्यालय को यू डाइस कोड उपलब्ध हुए हैं संगठन के सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दिए क्योंकि क्योंकि इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन की पहल पर ही यू डाइज जेनरेशन का पोर्टल खोला गया था। आज सभी ने एक दूसरे को बधाई दी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता गुरुजी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, जिला महासचिव योगेश सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष संतोष मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज,एवं अन्य कई सदस्य मौजूद रहे
