इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऊषा पाल एवं राष्ट्रीय महासचिव जयदीप वार्ष्णेय के सानिध्य में इण्डियन एजूकेशन एसोसियेशन से जुड़े विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्य यू डाइज जेनरेशन पोर्टल खुलवाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं महानिदेशक स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। उन्होंने बताया कि जनपद अलीगढ़ के 350 विद्यालयों के साथ सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 5000 से अधिक विद्यालयों पर यू डाइस कोड नहीं हैं। वहीं एडीएम प्रशासन द्वारा यू डाइस की समस्या और अन्य समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और तुरंत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की और आश्वासन दिया कि जल्द ही यू डाइस जनरेशन का पोर्टल खुलवा दिया जाएगा । साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि यदि पोर्टल नहीं खोला गया या ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन से जुड़े समस्त विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्य नई दिल्ली स्थित केंद्रीय शिक्षा मंत्री के कार्यालय पर उनसे मुलाकात करेंगे और उनको इस समस्या से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान इंडियन एजुकेशन एसोसिएशन की जिला ईकाई के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।