अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा की ओर से ए डी ए मंदिर,रामघाट रोड पर वसंत पंचमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और भजनों के साथ मनाया।इस अवसर पर गणेश जी के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर ज्ञान संगीत व कला के प्रति आस्था व्यक्त की।सभी सदस्यों ने पीले वस्त्र धारण कर विद्या और सदबुद्धि की कामना के साथ माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।अध्यक्ष अंजली फुलर,सचिव संगीता माथुर ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया।संस्थापक अंजू सक्सेना ममता
शिखा सक्सेना,आशा डॉ सरिता माथुर वर्षा,शिखा माथुर,नीना,मीरा,रोली, रेखा,संध्या आदि की उपस्थिति रही।कार्यक्रम समापन के साथ प्रसाद वितरण किया।कोषाध्यक्ष बीना यशवर्धन ने उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया।
