Spread the love विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन बाहर से आई हुई टीम ने सघन निरीक्षण जारी रखा। निरीक्षण के दूसरे दिन विद्यालय के सभी आयामों एवं प्रकल्पों तथा सभी प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, छात्र संसद की कार्य प्रणाली एवं कार्यालय, उद्यान, घोष आदि का सघन निरीक्षण किया। सभी कर्मचारी, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ भी निरीक्षक बंधुओं ने वार्ता की। निरीक्षण की टीम में बालकिशन प्रधानाचार्य, कृष्णकांत द्विवेदी प्रधानाचार्य, डॉक्टर राकेश सक्सेना पर्यवेक्षक, जयश्री, कृष्ण प्रताप सारस्वत, नवनीत जैन, तनुजा आदि शामिल रहे। निरीक्षण के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने आए हुए आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि निरीक्षण एक सीखने और सीखाने की सतत प्रक्रिया है हमें अपनी कमियां सुधारनी चाहिए और हमारी अच्छी बातों को और विद्यालय में भी ग्रहण करना चाहिए, इससे कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ-साथ कुशलता भी बढ़ती है, विद्यालय की अध्यक्षता डॉ उमेश कुमारी ने कहा की निरीक्षण की प्रक्रिया से छात्रों और शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। Post navigation इण्डियाज गॉट टैलेंट में धमाल मचा रहे अलीगढ़ के अभिषेक कुमार वाहिनी के उद्देश्य और संगठन की मजबूती पर बैठक में हुई चर्चा