Spread the love
विद्युत विभाग द्वारा नगरपालिका कॉलोनी का नलकूप अवैध बिना संयोजन के बताकर 8 जून को कटवा दिया गया। जबकि नगर पालिका परिषद अतरौली द्वारा इस विद्युत संयोजन का कनेक्शन 2012 को 267232 रुपए जमा कर नियमित कराया जा चुका था। 10 वर्षों से यह नलकूप निरंतर संचालित है। इस संबंध में सहायक अभियंता जल नगर पालिका द्वारा विद्युत विभाग जेई से बातचीत कर कनेक्शन जुड़वाने का अनुरोध किया। लेकिन उनके द्वारा मनमानी करते हुए विद्युत कनेक्शन को नहीं जोड़ा गया। सुबह नगर की जलापूर्ति बाधित होने पर सभी सभासदों ने नगर पालिका परिषद अतरौली के सहायक अभियंता का घेराव किया। लेकिन जब उन्हें मूल कारण मालूम होगा तो वह सभी सहायक अभियंता महोदय के साथ इकट्ठा होकर बिजली कार्यालय गए और उपजिला अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी से विद्युत विभाग जेई की मनमानी की कार्रवाई से अवगत कराते हुए उपजिलाधिकारी को बताया कि भीषण गर्मी के दौर में नगर की जनता किस प्रकार पानी के लिए तरस रही है। उप जिला अधिकारी द्वारा समस्त पत्रों का अवलोकन कर तत्काल उपखंड अधिकारी को नलकूप का विद्युत संयोजन जुड़वाने के निर्देश दिए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *