अलीगढ़ टूर्नामेंट का उद्घाटन ठाकुर किशन पाल सिंह द्वारा किया गया।यह टूर्नामेंट एम के एलिगेरियन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।पहला मैच एम के डे व एम के नाइट के बीच खेला गया.एम के डे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फेसला किया।एम के डे ने 43.2 ओवर में 306 रन बनाये एम के डे की तरफ से प्रियांशु ने 72 रन, विशाल ने 36 रन हर्ष यादव ने 35 व गौरव ठाकुर ने 29 रन का योगदान दिया।एम के नाइट की तरफ से शयान फहीम ने 4,शिवम सिंह ने 2 और राफे इब्राहिम खान, सैफुल्ला ने 1,1 विकेट लिए।एम के नाइट 123 रन बनाकर कर ऑलआउट हो गयी।एम के नाइट की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अश्वनी ने 23 रन व मुनब्बर राना ने 22 रन और चिराग जादोंन ने 21 रन का योगदान दिया एम के डे की तरफ से मयंक कुमार ने 5, प्रियांशु ने 4,और आयुष कुमार ने 1 विकेट लिया प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।आज के मैच की अम्परिंग अतुल कुमार व अंकित ठाकुर व स्कोरिंग अलत्मश ने की.
कल मैच एम के नाइट व एम के ग्राउंड के बीच सुबह 9.30 बजे खेला जायेगा।यह जानकारी एकेडमी के कोच मंसूर अहमद ने दी।इस अवसर पर मैच में धनेंद्र पाल सिंह, महेश सैनी, अनिल कुमार सिंह और केशव देव आदि मौजूद रहे.