Spread the love
अतरौली विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2021 में की थी। आजादी के बाद से ही विभाजन त्रासदी की विभीषिका एक विवादित विषय बना हुआ है। जनसंपर्क के क्षेत्र में सक्रिय आईआईएमसी के पूर्व छात्र वरुण सोनी के संपादन में विभाजन विभीषिका जैसे अहम विषय पर अनामिका प्रकाशन के तत्वावधान में पहली पुस्तक आ रही है। पुस्तक में देशभर से पत्रकारों, इतिहासकारों और विचारकों के लेख शामिल किए गए हैं। पुस्तक में प्रबुद्धजनों का निर्देशन और मार्गदर्शन भी शामिल है। पुस्तक का विमोचन 13 अगस्त को नई दिल्ली स्थित संस्कार भारती ‘कला संकुल’ में किया जाएगा। विमोचन का समय अपराह्न 3:30 बजे निर्धारित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय, वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री के सलाहकार अमित आर्य, प्रयागराज के संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग डॉ. मुकेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध एवं डीसीपी आगरा रवि कुमार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन दैनिक भास्कर समूह के पत्रकार मृत्युंजय कुमार करेंगे। यह पुस्तक विभाजन त्रासदी में मारे गए अपने बांधवों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और भावनाओं को समर्पित करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *