विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के कार्यालय में भीषण आग लग गई। जिससे कार्यालय में कंप्यूटर प्रिंटर्स फर्नीचर एवं अधिकतर महत्वपूर्ण कागजात जल कर नष्ट हो गए।आपको बता दें कि 17 जून को कार्यालय विधिवत चला एवं कार्यालय के कर्मचारी शाम 5 बजे विधिवत रूप से ताला लगाकर चले गए तथा रविवार के अवकाश के बाद जब 19 जून को कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कार्यालय को खोला तो देखा कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी हुई थी। आग को कर्मचारियों ने बुझाया परंतु जब तक सारे कंप्यूटर प्रिंटर्स फर्नीचर एवं अधिकतर महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो चुके थे। इस शार्ट सर्किट की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।