महानगर के विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ लॉ में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग सम्बन्धी यूजीसी के नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें रैगिंग जैसे किसी भी कृत्य से दूर रहने की हिदायत दी। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अनुराग शर्मा ने छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व पर चर्चा की और साथ ही कॉलेज की प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार के अनुशासनहीनता के कृत्य से बचने की सलाह दी। इस मौके पर एचओडी डॉ. अतुल कुमार सिंह, प्रोक्टर डॉ. धर्मेश सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, अंजलि चौहान, डॉ. शबनम खान, कशिश झांजी आदि के साथ सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।