विवेकानंद ग्रुप आफ कॉलेज के तत्वाधान में नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन को कॉलेज प्रांगण में किया गया। इस आयोजन में समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चैयरमेन एडवोकेट अनिल सारस्वत, शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ. केडी वर्मा, बीजेपी महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत एवं एडवोकेट नीरज शर्मा ने मां सरस्वती को माल्यार्पण करके किया। इस योग दिवस को दो योगाचार्य विकास उपाध्याय एवं डॉ. पुष्पेंद्र पचौरी के द्वारा कराया गया। संस्था के चैयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत ने विद्यार्थियों को योग के माध्यम से स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्य रहने की प्रेरणा दी। जिससे एक उत्तम समाज की संरचना हो सके प्रोफेसर केडी वर्मा ने शिक्षा में योग के योगदान पर चर्चा की। बीजेपी महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने योग के प्राचीन एवं सामायिक सम्बन्ध पर प्रकाश डाला एवं योग की महत्व को स्पष्ट किया एडवोकेट नीरज शर्मा ने योग एवं योग दिवस के वैज्ञानिक पहलू को विद्यार्थियों से साझा किया। यह योगाभ्यास 10 चरणों में किया गया इस योग दिवस पर कॉलेज में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के चैयरमैन एडवोकेट श्री अनिल सारस्वत द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान एवं प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।