विवेकानंद ग्रुप ऑफ कॉलेज ने लायंस क्लब जागृति, भारत विकास परिषद एवं आईआईसी वीसीटीएम के साथ 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस मनाया।
इस आयोजन में झंडारोहन, वृछारोपण, तिरंगा रैली एवं अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।संस्था के चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत ने देश की आजादी का महत्व एवं देश की आजादी के समय की स्थिति एवं वर्तमान समय की स्थिति का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए विद्यार्थियों को देश के विकास के लिए प्रेरित किया एवं सभी को एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन के लिए प्रेरित किया। संस्था की वाइस चेयरपर्सन सुधा सारस्वत ने अपने देश में शांति, सौहार्द एवं उन्नति के लिए युवा वर्ग को आगे बढ़कर इनीशिएटिव लेने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ विश्व में शांति की कामना करते हुए अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश देश की राजनीतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की एवं स्थिर स्थिति व शांति की कामना की। इस आयोजन में लायंस क्लब की शशि शर्मा, भारत विकास परिषद की निरुपमा पाठक, रत्नेश शाह, दिव्या वी राजन अन्य सदस्य एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।