लाडली खाटू बाले की समिति के तत्ववाधान में भव्य एवं विशाल खाटू निशान यात्रा निकाली गई।समिति के अरुण पचौरी ने बताया यात्रा प्रधुम्न बिहार कॉलोनी से शुरू हुई नौरंगाबाद, छावनी,गोपी मिल कंपाउंड,अचल ताल होते हुए श्री गिल्हरराज जी मंदिर पर संपन्न हुई।यात्रा में विशेष रूप से गिल्हरराजbजी मंदिर के महंत कौशल नाथ जी महाराज लवी पचौरी,गौरव उज्जवल,अरुण,ज्योति,शंकर,सागर, हेमलता,रूपाली,पलक,लक्ष्मी,अजय, भावना के साथ अनेकों खाटू भक्त मौजूद रहे।