Spread the love

श्री खाटू श्याम सेवा समित रजि०के द्वारा 28 फरवरी 2023 को श्याम बाबा का फाल्गुन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।कार्यक्रम के संबंध में बहुत सारी तैयारियां हो चुकि है कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक रूप देने के लिए एक अति महत्वपूर्ण अंतिम बैठक शुक्रवार को की गई है।बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा और कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई।समिति के अध्यक्ष विशाल गर्ग (BDK) ने कहा,कि अब तक श्याम भक्तों द्वारा 1500 निशान बुक हो चुके है। निशान यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में समस्त श्याम प्रेमी,श्याम भक्त पीले वस्त्र पहने हुए,पीले रंग के निशान को उठाते हैं, रामघाट रोड,इमली वाली गली स्थित मंदिर पर आरती करके एसएमबी इंटर कॉलेज की जगह को रींगस मानते हुए निशान उठाते हैं और पूरे भाव से उस पथ पर चलते हैं जहां बाबा विराजमान होते हे हैं, वहां खाटू धाम मानकर यात्रा हमेशा खत्म होती है इस बार चूँकि बाबा विराजमान हो रहे हैं,रामघाट रोड,डीपीएस स्कूल के सामने कलश फार्म में इसीलिए वहां बाबा का स्थान,बाबा का दरबार मान के वहां यात्रा समाप्त होगी। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी में समिति के सेवादार श्याम भक्तों अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में बढ़-चढ़कर लगे हुए हैं, जिसमें प्रचार प्रसार के लिए सैकड़ों ई- रिक्शा (ट्रीररी) पर बाबा के कार्यक्रम के बैनर लगाए गए हैं, निशान यात्रा के 3 किलोमीटर के मार्ग में जगह जगह लगभग 551 ट्री गार्ड,10 बड़े प्रचार गेट,20 यूनीपोल,1100 बैनरो को शहर में जगह-जगह श्याम भक्तों द्वारा लगाया गया है और निशान यात्रा के मार्ग पर लगभग 60 स्थलों पर जगह-जगह श्याम प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। श्याम प्रेमियों द्वारा बुकिंग कराये, निशानों मैं हजारों निशांन श्याम भक्त सेवादारों द्वारा तैयार कर लिए गए हैं ।
कार्यक्रम में बाबा की श्याम रसोई भी आकर्षण का केंद्र है। बाबा के प्रसाद को बनाने के लिए विशेष रसोईया कारीगर राजस्थान से आ गए हैं जो कल से ही प्रसाद एवं अन्य स्वादिष्ट मिष्ठान व खाने की सामग्री को बनाने में लग जाएगें।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति के महामंत्री विनीत वार्ष्णेय बंटी, कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग, उपमंत्री मनोज विज्ञापन, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार सिंह,श्याम प्रेमी प्रेम प्रताप सिंह टीटू,राजू गौड़ जी, राजीव गुप्ता विक्की,डी के अग्रवाल, कमल गुप्ता,दिव्यांशु अग्रवाल,हर्षित सिंघल, पुष्पेन्द्र शर्मा,यतेन्द्र गुप्ता, हर्षवर्धन गुप्ता,संजय गोयल सी ए, दीपक गर्ग,सुशील गुप्ता,प्रदीप वर्मा, नवीन अग्रवाल,प्रशांत गर्ग,मनीष गौड़, गिर्राज,ई प्रशांत गर्ग,प्रदीप वर्मा,प्रमीत गुप्ता,हितेंद्र उपाध्याय बंटी ,हरीश सैनी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *