जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन महानगर के रामघाट रोड स्थित एक होटल पर किया गया।इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 19 मार्च व सोमवार 20 मार्च को होटल आभा ग्रांड फल मंडी जीटी रोड पर दोपहर बारह बजे से ऑर्गनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा विशाल दवा व्यापार सम्मेलन व शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा जिसमें अलीगढ़ जिले के समस्त कैमिस्टों के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल होंगे।अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष जे.एस.शिंदे महाराष्ट्र व महामंत्री राजीव सिंघल मध्यप्रदेश से आकर अपनी शिरकत करेंगे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑर्गनाइजेशन कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह जौनपुर व महामंत्री सुधीर अग्रवाल आज़मगढ़ से आएंगे।इसके अलावा कार्यक्रम का उदघाटन बरौली विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी.सिंह, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह औऱ कोल विधायक अनिल पाराशर होंगे।प्रेस वार्ता में महामंत्री आलोक गुप्ता ने बताया कि गुजरात,महाराष्ट्र,राजस्थान, छत्तीसगढ़,दिल्ली,उत्तराखंड,पंजाब,
हरियाणा,मध्यप्रदेश आदि प्रदेशो के पदाधिकारी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी दवा व्यापार में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करेंगे।उपाध्यक्ष आमिर आबिद ने बताया कि 19 मार्च दिन रविवार को फफ़ाला दवा बाजार पूर्णतः बन्द रहेगा।कार्यक्रम की पूर्व सूचना देने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में यहां अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू, महामंत्री आलोक गुप्ता औऱ उपाध्यक्ष आमिर आबिद इलू के अलावा शिवशंकर शर्मा,मनोज अग्रवाल, अशोक कुमार जैन,मुहम्मद इरफ़ान सिद्दिकी औऱ केके राजपूत समेत अनेक दवा व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।