Spread the love

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मास्टर के संयुक्त तत्वाधान में आज गणपत फास्ट फूड में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश ने बताया कि व्यापार मंडल के स्वर्ण शताब्दी वर्ष के अवसर पर व्यापारियों को संगठित एवं जागरूक करने के लिए एक विशाल व्यापारी स्वाभिमान यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है जो भ्रमण करते हुए 19 मार्च को अलीगढ़ में प्रवेश करेगी यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता जी व अन्य प्रदेश पदाधिकारी कर रहे हैं ।यात्रा का शुभारंभ एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत हरी झंडी दिखाकर करेंगे यात्रा श्री अग्रसेन सेवा सदन जीटी रोड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण करेगी। व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का विभिन्न बाजारों में व्यापारी समाज द्वारा फूलों की वर्षा करके स्वागत किया जाएगा यात्रा को भव्य बनाने के लिए जिला व महानगर टीम संयुक्त रूप से संघर्षरत है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश युवा चेयरमैन मानव महाजन व प्रदेश मंत्री अनिल सेंचुरी ने बताया कि शाम को 7:00 बजे से श्री अग्रसेन सेवा सदन में विशाल व्यापारी सम्मेलन एवं फूलों की होली और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह नगर महामंत्री विशाल भगत ने बताया कि सभी वरिष्ठ शासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *