समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन के लिए मण्डलीय कार्यशाला का आयोजन मंडलायुक्त चैत्रा वी. की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को भगवान के विशेष बच्चे बताते हुए कहा कि उनके साथ भेदभाव न हो और उनके शारीरिक विसंगतियों को दूर करने के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया जाए। कार्यशाला में एडी बेसिक एस.के. वर्मा ने बताया कि मंडल के 4372 विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के लिए 71 स्पेशल एजुकेटर्स तैनात हैं। कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा का उत्साहवर्धन भी किया गया, जिसमें दिव्यांशी वार्ष्णेय की भाव नृत्य प्रस्तुति प्रमुख रही।