महानगर के मेलरोज़ बाईपास स्थित विश्वनाथ अस्पताल ने रक्षाबंधन के अवसर पर जनसाधारण को सुरक्षा के बंधन में बांधने का काम किया है। स्वास्थ्य जगत से जुडी इस योजना का आज अस्पताल में भव्य शुभारंभ किया गया। अस्पताल प्रबंधन का यह दावा है कि ये पहल उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी जिन लोगों का स्वास्थ्य कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया है। जो लोग भीड़भाड़ से बचने के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने से बचते हैं। आपको बता दें कि अस्पताल ने एक स्वास्थ्य कार्ड जारी करवाया है। जिसका विमोचन सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गया। इधर इस आशय की विस्तृत जानकारी अस्पताल के संचालक डॉ. जितेंद्र पाल सिंह देते हुए कहा कि मेलरोज बाईपास स्थित विश्वनाथ हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुरक्षा बंधन योजना का ये हैल्थ कार्ड आज 24 घण्टे के दौरान कभी भी बनवाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि ये हैल्थ कार्ड पूरे एक वर्ष तक कार्ड धारक के पूरे परिवार को विश्वनाथ हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष उपलब्धता सुनिश्चित कराने की गारंटी है। इधर हॉस्पिटल की सहसंचालिका प्रतिमा सिंह ने कहा कि इस कार्ड की कीमत महज़ बीस रुपये रखी गई है और इस कार्ड को बनवाने के बाद पूरे एक वर्ष तक ना सिर्फ कार्ड धारक बल्कि उसकी पूरी फैमिली को एक साल तक डॉ. जितेंद्र पाल सिंह और डॉ. अभिमन्यु सिंह की ओपीडी का लाभ निःशुल्क मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय पार्षद योगेश चौधरी, ओपेश शर्मा, राजीव लीडर, जितेंद्र सिंह, एहसान खान और निराला जी के अलावा डॉ. सिदरा अंसारी और डॉ. सचिन नागर भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।