Spread the love महानगर के सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम पर विश्वनाथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर हॉस्पिटल के निदेशक और बीएसएफ के पूर्व डिप्टी कमांडेंट डॉ. जितेंद्र पाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में पधारे सभी भक्तों की नि:शुल्क जांच की गई। स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए सभी लोगों को चिकित्सकों की टीम द्वारा जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही मुफ्त ब्लड शुगर, बीपी और अन्य जांच भी की गई। इस दौरान वहां मौजूद टीम ने लोगों को डेंगू और मलेरिया के मौसम औऱ संक्रमण के बारे में अवगत कराया साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी। यहां पर बताया कि इन बीमारियों के मौसम में संक्रमण का खतरा अधिक होता है। खास बात ये है कि यहां पर स्वस्थ्य जीवनशैली तथा इस प्रकार के रोगों से बचने के लिए उपयुक्त दवाएं एवं उचित इलाज के बारे में जानकारी भी प्रदान की गयी। यहां पर जांच शिविर में कल्पना, जीविका, प्रियांशु, ऋषभ, प्रांजुल और सुनील समेत विश्वनाथ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.जितेन्द्र पाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Post navigation मसूदाबाद बस स्टैंड पर हुआ योग दिवस का आयोजन नवम् योग दिवस में छाए रहे एनसीसी कैडेट्स