विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस के उपलक्ष्य मेंसाईं कॉलेज में अंधता निवारण एवं नेत्र दान पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के निदेशक डॉ अंकित गुप्ता एवं मुख्यवक्ता के रूप में शहर के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शुक्ला ने दीप जलाकर किया।कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनीष प्रताप सिंह ने किया ।आज अंधता एवं नेत्र रोगो से सम्बंधित परेशानी एवं उनसे निपटने की जो चुनौतियाँ देश के लोगों में है उसके निवारण पर चर्चा की गयी । नेत्र दान को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा कैसे दिया जाये और इसको कैसे जन आंदोलन बनाया जाये इसके टिप्स छात्रों को दिए गए एवं नेत्र दान का संकल्प कराया गया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेत्र रोगो के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ राजशेखर, डॉ अरुण, डॉ निर्भय गुप्ता, माया कृष्ण गुप्ता, डॉ आकांक्षा सिंह, शाइफ्ता खान, हिमांशु, पूजा, विभा एवं नेहा आदि का सहयोग रहा।