आज 4 फरवरी 2025 को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल, अलीगढ़ और अमेरिकन ऑनकोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा कृष्णांजलि सभागार में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. कौशलदीप सिंह और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मौसम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. फरुख अनवर ने कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों ने 400 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं प्रदान कीं। इस दौरान देवेंद्र गोस्वामी, प्रभांशु गुप्ता, फैज आलम, अमित सिंह, अंकुल शर्मा, यतीश शर्मा, मुकेश यादव, अमित यादव, योगेश शर्मा सहित आदि का विशेष सहयोग रहा |