Spread the love उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ द्वारा बुधवारर को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त सर्वैश मिश्रा एवं चीफ फूट सेफ्टी आंफीसर अक्षय प्रधान की उपस्थिति रही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 7 जून को सम्पूर्ण विश्व में खाद्य सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत सुरक्षित व पौष्टिक आहार का इस्तेमाल करने के सभी को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के समय पैकिंग के आइटम का सैंपल भरे जाने पर थोक व रिटेल व्यापारी को दोषी सिद्ध करने के स्थान पर निर्माता कंपनी को ही दोषी माना जाए। सैंपलिंग की रिपोर्ट 14 दिन में मंगाई जाए देर से रिपोर्ट आने पर व्यापारी के खिलाफ वाद का दायर किया जाए। इस अवसर फूड सेफ्टी अधिकारी सैयद इवादुल्लाह,एके सिंह, अमर बहादुर सरोज, प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल प्रदेश वरिष्ठ मंत्री ई रत्नाकर आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, युवा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुनेश पाल सिंह, जिला महामंत्री शिव कुमार पाठक,जिला कोषाध्यक्ष अनिल वसंल, महानगर महामंत्री आलोक प्रताप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्र्णेय,अजय शर्मा, विशाल आंनद, गोपाल राजपूत, उमेश गौड़, प्रदीप वर्मा, युवराज गौतम, वीरेंद्र चौधरी, हरेंद्र सिंह, संगीता वाष्र्णेय, राहुल कनक, पप्पू माहौर, विवेक मित्तल,अरून गोयल, प्रवीन नमकीन,केलाश जी, अनिल कुमार, सूरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे। Post navigation धूमधाम से मनाई पृथ्वीराज चौहान की जयंती विरोध के चलते सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अधिकारियों करनी पड़ रही है मशक्कत