11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस पर लगाए गए कैम्प का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में किया गया।इस अवसर पर उनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले यह संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प के बारे में विस्तार से बताया गया। इससे पूर्व 7 जुलाई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार हेतु सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद में समस्त स्वास्थ्य केंद्रों से हमारी खुशियां हमारे हाथ में हैं परिवार नियोजन के साथ में हैं के अंतर्गत प्रचार प्रसार वाहन रवाना किए गए।इस मौके पर डीपीएम महेंद्र कुमार, श्री महरोज, वैभव मिश्रा,डॉक्टर नरेंद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉक्टर तैयब खान उपस्थित थे।