विश्व जल दिवस 2023 जल जीवन मिशन की क्रियान्वयन सहयोग संस्था “उड़ान सोसायटी” के द्वारा जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण सम्बन्धी जन जागरूकता अभिवर्धन के कार्यक्रम आयोजित किये गये।कार्यक्रम की जानकारी देते हुये उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डा.ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि तेजी से घटते जल स्तर पर जनसमुदाय का ध्यान आकर्षित करने और जल संरक्षण में जन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1993 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा एक निश्चित थीम पर प्रति वर्ष 23 मार्च को पूरे विश्व भर में विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है।डा.मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष का थीम परिवर्तन में तेजी है । इस मौके पर आसपास की ग्राम पंचायतों दमथला, तेजपुर एवं ओरिहा के ग्रामीण जनों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।जल मार्च में भागीदारी करने वाले लोगों में सलोनी, शिवानी, प्रिया, मुस्कान, रचना, ललिता देवी, ओमवती देवी, कुसुम, अनीता, लक्ष्मी, सपना, रेखा, चंद्रवती, प्रेमपाल, उमेश कुमार, रामजीलाल, योगेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, सतीश चंद्र कुमार पाल, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, अमर सिंह आदि की मुख्य भूमिका रही । इन कार्यक्रम के आयोजन में आईएसए उड़ान सोसायटी की ओर से नासिर अली खान, राम सिंह जादौन एवं दिनेश कुमार के अतिरिक्त ग्राम प्रधान एकता, राम सिंह, दिनेश कुमार सहित दिलशाद अहमद, बांकेलाल , अंजू एवं चन्द्रावती आदि का विशेष योगदान रहा ।इस क्रम में उपलक्ष में विकासखंड लोधा के ग्राम पड़ियावली में ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ भी एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस मौके पर ज्ञान महाविद्यालय के सहायक प्रोफ़ेसर ललित उपाध्याय , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सोमबीर सिंह एवं डॉक्टर किरनलता की उपस्थिति में जल जीवन मिशन टीम के राकेश कुमार, राम सिंह एवं नासिर अली के द्वारा छात्र-छात्राओं को रोचक तरीके से जल बचाने के सन्देश दिये गए ।