कॉर्टेवा एग्री साइंस सीड्स प्रा. लि. (पायोनियर) कम्पनी द्वारा शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल कुलवा ब्लॉक लोधा में आस पास के करीब 10 गाँवों की महिलाओं को एकत्रित करके महिला दिवस मनाया, महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है लेकिन होली का पर्व होने के कारण महिलाओं ने 4 मार्च को ही महिला दिवस मनाया। जिसमें कोर्टेवा कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबन्धक गिरीश शर्मा व ट्रेनिंग मेनेजर अंजली रॉय ने महिलाओं को बताया कि अगर हम विचार करें तो महिलाएं पुरुषों से बहुत आगे निकल गई हैं। आज विश्व पटल पर महिलाएं नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। अब वह समय नहीं रहा जब महिलाएं घर की चार-दिवारी में बंद की जाती थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और खेती से सम्बंधित जानकारी भी दी। इस मौके पर कॉर्टेवा कम्पनी के सुपरवाईजर योगेन्द्र शर्मा, अजय शर्मा, अश्वनी शर्मा व कुछ ग्रामीण मुनेन्द्र कुमार, वीरपाल सिंह, योगेश चौधरी, उमा शंकर आदि मौजूद रहे।
