अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रजा फारूकी ने बोटोक्स इंजेक्शन और फिलर्स का उपयोग करके चेहरे के कायाकल्प में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी पूरे विश्व में बहुत लोकप्रिय हो रही है और इस सर्जरी में की जाने वाली इन प्रक्रियाओं के फायदों व संभावित खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। मानद अतिथि प्लास्टिक सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एलएम बरियार ने कहा कि प्लास्टिक सर्जन सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर का इलाज करते हैं और सौंदर्यात्मक और पुनर्निर्माण प्लास्टिक सर्जरी के मामले में उनका योगदान बहुत बड़ा है। उन्होंने बताया कि पुनर्निर्माण सर्जरी मुख्य रूप से शारीरिक दोषों या चोटों के इलाज के लिए की जाती है, जबकि सौंदर्यात्मक प्रक्रिया का उद्देश्य किसी व्यक्ति के रूप में सुधार करना होता है। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. सरफराज ने अहम भूमिका निभाई, जबकि डॉ. नोहा रहमान ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निमिषा ने किया।