Spread the love
विश्व फोटोग्राफर दिवस के उपलक्ष्य में अलीगढ़ प्रेस क्लब पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ के विभिन्न अखबारों के फोटो जर्नलिस्ट को सम्मानित किया गया। इस दौरान पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत व महामंत्री प्रदीप शर्मा और कोषाध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय व सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकार कल्याण समिति के माध्यम से विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट श्याम सुंदर शर्मा, महीपाल सिंह, मुकेश उपाध्याय और नितिन गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस दौरान पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर समाज को एक फोटो के माध्यम से सच्चाई को दिखाने वाले आज सम्मानित होने ही चाहिए। जहां एक कलम से पत्रकार पूरी खबर लिखता है तो वही फोटो जर्नलिस्ट भी अपनी तस्वीर के माध्यम से पूरी खबर समझाने की कोशिश करता है यह इतिहास है कि एक फोटो ने सरकारों को हिलाने का कार्य भी किया है साथ ही इस दौरान महामंत्री ने कहा कि वक्त वक्त पर संगठन पत्रकार साथियों को सम्मानित करने का कार्य करता है आज विश्व फोटोग्राफर दिवस के उपलक्ष में विभिन्न अखबारों के फोटोजर्नलिस्ट को सम्मानित किया गया है। संस्था के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय ने कहा कि फोटोजर्नलिस्ट समाज का आईना है जो समाज अच्छाई, बुराई को सामने लाते हैं। अब पत्रकारिता क्षेत्र में तस्वीर का अहम रोल है जिसकी अखबारों प्रमुख भूमिका है। आज हुआ फोटो जर्नलिस्ट का सम्मान प्रेस क्लब का सम्मान है भविष्य में और बेहतर कार्यक्रम करने के लिए पत्रकार कल्याण समिति कृत संकल्पित है। इस कार्यक्रम में अनिल चौधरी, वसीम अहमद सलमानी, विनय माथुर, नदीम अहमद,विष्णु ठाकुर, वसीम अहमद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *