Spread the love श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल की स्केटिंग एकेडमी के खिलाड़ी एवं जिले की सामाजिक संस्था उड़ान सोसायटी, सेवा भारती महानगर अलीगढ़ संयुक्त रुप से 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर स्केटिंग खिलाड़ियों की एक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा इस रैली के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन पड़ाव दुबे स्थित एक होटल पर किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया की यह रैली छोटे-छोटे बच्चों में अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करेगी यह रैली घंटाघर से लाल डिग्गी,मैरिस रोड चौराहा,सेंटर प्वाइंट,स्टेट बैंक से होते हुए जवाहर भवन पर समाप्त होगी। इस अवसर पर महामंत्री अमरीश पाठक,ओम प्रकाश,मंत्री उपेंद्र सिंघल, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल,मातृ मंडल अध्यक्ष गीतिका अग्रवाल,मंत्री अनुपमा अग्रवाल,मृदुल सिंघल,जितेंद्र भारद्वाज,शुभम सिंह,शिल्पी भारद्वाज आदि कार्यकारिणी के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Post navigation रामप्रसाद बिस्मिल जी की जयन्ती के अवसर पर महिलाओं को सिखाये स्वस्थ रहने के प्राणायाम स्केटिंग कंपटीशन में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास विजेता और एसजेडी उपविजेता