Spread the love स्केटिंग क्लास और एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का स्केटिंग कंपटीशन का उदघाटन स्केटिंग संघ के अध्यक्ष औऱ पूर्व विधायक विवेक बंसल ने किया। कंपटीशन के सफल आयोजन पर सचिव प्रदीप रावत व उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी।वहीं सचिव प्रदीप रावत ने कहा कंपटीशन में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास और एसजेडी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। इसमें अलीगढ़ स्केटिंग क्लास विजेता और एसजेडी उपविजेता रहा है। वहीं ऑफिशियल रिंकू दिक्षित राशिद खान राहुल भाटी, शोभित शर्मा रहे। एसएमबी इंटर कॉलेज अलीगढ़ स्केटिंग क्लास और एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का स्केटिंग कंपटीशन संपन्न हुआ। विवेक बंसल ने स्केटिंग कंपटीशन के सफल आयोजन पर सचिव प्रदीप रावत व उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी। Post navigation विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर निकाली जायेगी स्केटिंग रैली नशे के अवैध कारोबार को बन्द करे प्रशासन औऱ व्यस्ततम बाजारों में हो ई-रिक्शा पाबंदी-प्रदीप गंगा