विश्व सनातन महासंघ गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय , प्रदेश उपाध्यक्ष देविंद्ररी चौधरी, मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा, जिला मंत्री निकिता सिंह, हाथरस जिला मंत्री ललित कुमार, जिला अध्यक्ष खन्ना ठाकुर, सौरव ठाकुर, अर्जुन पंडित और राम रतन शर्मा हाथरस मीडिया प्रभारी के साथ कैलोरा गौ शाला का निरीक्षण किया जो कि उस गौशाला को कैलोरा के प्रधान जी जिसका ना श्री कृष्ण उर्फ ज्वाला सिंह है कैलोरा तहसील सासनी जिला हाथरस उस गोशाला की बहुत बुरी दुरदिशा है गायों के लिए चारा और पीने का पानी और लाइट तक की व्यवस्था नहीं है और उस गौशाला में कोई आने जाने वालों की कोई एंट्री तक कि व्यवस्था तक नहीं है और कम से कम 5 गाय मृतक तक पाई गई और उनको गाड़ने तक की व्यवस्था नहीं है।ललेश उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष का यह कहना है की प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उस गौशाला को विश्व सनातन महासंघ उसको गोद लेगा।उनका कहना है कि पूरे पदाधिकारी और पूरे सदस्योंने कहा कि प्रधान ने उनका फोन तक नहीं उठाया है।