भारत विकास परिषद अलीगढ़ शिवम् शाखा द्वारा डॉ. दिव्या गुप्ता रश्मि नर्सिंग होम पर विश्व स्तनपान सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं और पुरुष को लाभान्वित किया गया। नवजात शिशुओं की माताओं,गर्भवती महिलाएं को डॉक्टर दिव्या गुप्ता के द्वारा बहुत सरल भाषा में लाभकारी तथ्यों के साथ जानकारी उपलब्ध कराई।कार्यक्रम में सचिव नूतन गुप्ता,महिला संयोजिका नीलम वार्ष्णेय,सह सचिव बिंदु शर्मा,संरक्षिका कल्पना डीज्वैलर,पर्यावरण प्रभारी रश्मि वार्ष्णेय,भूमिका प्रतुल गुप्ता एंव हेमकुमार गोयल अन्य सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को दलिया एवं बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। डॉ. दिव्या एवं नर्सिंग होम के स्टाफ को धन्यवाद संरक्षिका कल्पना डीज्वैलर के द्वारा दिया गया।