Spread the love
अकराबाद प्रखंड में बैठक का आयोजन बालाजी महाराज बड़े मंदिर पर किया गया। जिसका संचालन जिला सुरक्षा प्रमुख अंकुर ने किया। बैठक में मुख्य वक्ता विभाग संयोजक केदार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर परिस्थितियों से निकलने के लिए जातिवाद को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जिला संयोजक बजरंगी बौबी चौधरी ने संघठन का विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक खंड,उपखंड पर जल्द इकाइयां पूर्ण करने को कहा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष असीम शर्मा ने कार्यकर्ताओं के नवीन दायित्वों की घोषणा की। जिसमें प्रखण्ड सह संयोजक सुनील यादव, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख ललित यादव,सह प्रमुख बिट्टू, बलोपासना प्रमुख दीपक पहलवान, खण्ड संयोजक अतुल, अकराबाद उपखंड सह संयोजक सतेन्द्र,पंकज राणा, प्रियांक, अमित, शुभम, दिव्यांशु, अमित, वीकेश, अर्जुन, मयंक, दीपक, विशाल संयोजक विकास कुमार आदि कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *