श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन बैंक कॉलोनी प्रीमियर नगर स्थित कार्यालय पर किया गया।यहां पर श्री अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा छात्राओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार परक कोर्स सिलाई व मेहंदी का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों के द्वारा नि:शुल्क दिया जाएगा औऱ ये प्रशिक्षण विष्णुपुरी स्थित गृह निर्माण कन्या इंटर कॉलेज बेला मार्ग अलीगढ़ पर चौबीस अप्रैल से 24 जून 2023 तक दोपहर एक बजे से तीन बजे तक रहेगा।वहीं कार्यक्रम संयोजक गौरव अग्रवाल राधे ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी लाभार्थियों की परीक्षा होगी औऱ विजयी लाभार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा औऱ बाकी सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।पदाधिकारियों के अनुसार इसके रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्री महाराजा अग्रसेन मेडिकल सेंटर किशनपुर तिराहा रामघाट रोड औऱ श्री महाराजा अग्रसेन मेडिकल सेंटर गोपी मिल कंपाउंड नौरंगाबाद अलीगढ़ से फार्म प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उपरोक्त स्थानों पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन होगें।