Spread the love

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर (रजिस्टर्ड ) द्वारा वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वीपीएल का चतुर्थ मैच धर्म समाज महाविद्यालय क्रीडा स्थल जी टी रोड पर आयोजित हुआ। भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि क्रिकेट लीग के इस मैच का शुभारम्भ प्रमुख समाजसेवी संगठन के संस्थापक विष्णु, मुख्य सलाहकार एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, प्रशांत हितैषी, सुबोध सुह्रदय, अर्जुनदेव वार्ष्णेय, जितेंद्र वार्ष्णेय, दुर्वेश वार्ष्णेय ने किया । अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वेलर्स, महामंत्री मनोज गुप्ता लकी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । कमेंट्री सुमित एडमिन, सोनू वार्ष्णेय, रूपम वार्ष्णेय एवं लव वार्ष्णेय ने अनोखे अंदाज़ मे की। 12 ओवर के इस मैच मे आशु मास्टर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ। इस मैच मे गुप्ता राइजिंग स्टार टीम के ओपनर बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शुरु से धुलाई कर रहे थे । जैसे धोबी कपड़ों की धुलाई कर रहा है। 12 ओवर मे तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए। जो पूरे सीजन मे अभी तक किसी टीम द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर है। मेन ऑफ द मैच रहे युगल वार्ष्णेय ने तेज शुरुआत देते हुए केवल 38 गेंदों मे 76 रन बनाये और गेंदवाजी मे दो विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। जुगल वार्ष्णेय के साथ ही ओपनिंग करते हुए साथी बल्लेबाज राहुल वार्ष्णेय ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर शानदार 85 रन बनाये । एक समय लग रहा था कि गुप्ता राइजिंग स्टार टीम 200 रन का आंकड़ा भी पकड़ लेगी। लेकिन ऐसे समय मे आशु मास्टर टीम के पिछले मैच के मेन ऑफ द मैच पीयूष गुप्ता प्रिंस ने अपने पहले ओवर मे लगातार दो विकेट लेकर विपक्षी टीम के स्कोर को रोकने का भरसक प्रयास किया । 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशु मास्टर टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए तेज़ी से रन बटोरे लेकिन फिर भी 6 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना पाई और उसे 50 रन से हार का सामना करना पड़ा । शाही भोज कैटर्स की ओर से युगल वार्ष्णेय को मेन ऑफ द मैच के लिए 11000 रुपये का वाउचर भी दिया गया । साथ ही 1100 रुपये का वाउचर विपिन वार्ष्णेय राधारानी स्क्रेप की ओर से दिया गया। इस मैच के अवसर पर आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट, वार्ष्णेय ज्वेलर्स, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, मनोज गुप्ता लकी, प्रमोद बॉबी, रोहित पीतल, नवनीत जौनी, गौरांग वार्ष्णेय, सुमित एडमिन, युगल वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *