Spread the love जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा 21 अगस्त को गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य कैबिनेट मंत्रीगणों के अलीगढ़ भ्रमण कार्यक्रम की दृष्टिगत बेसिक शिक्षा मंत्री, संदीप सिंह, सांसद एटा राजवीर सिंह, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कृष्णांजलि में बैठक आहूत की गई। गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। डीएम ने कहा कि जनपद के लिए बड़े गौरव का विषय है कि यहां गृहमंत्री एवं मुख्यमंत्री पधार रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि जन सामान्य के सहयोग से कार्यक्रम को बड़े अच्छे से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए। दर्शनी मैदान एवं आसपास चप्पे-चप्पे पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार सुरक्षा बल तैनात रहेगा। पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। वाहनों के समुचित आवागमन एवं पार्किंग के लिए 8 स्थानों पर बस, टूव्हीलर एवं कार के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई हैं। शहर का सामान्य आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण पलाश बंसल, समस्त एसडीएम, सीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। Post navigation भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा ने किया हीमोग्लोबिन ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन एवं श्रावण मास का सोमवार होने के कारण सभी विद्यालयों में 21 अगस्त को अवकाश किया घोषित