वी अचीवर्स सोसाइटी के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत खेल एवं बाल उत्सव का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। जिसमें खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में श्रीराम स्पोर्ट्स एकेडमी पलसेड़ा अलीगढ़ एवं बालिका वर्ग में योद्धा स्पोर्ट्स अकेदमी खुर्जा चैंपियन बनी। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में पायल शर्मा चैंपियन बनीं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन एवं अचीवर्स स्पोर्ट्स सेल के संरक्षक मजहर उल कमर ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी टीमों ने कैप्टन से परिचय प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण एएमयू फिजिकल एजुकेशन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीबी सिंह, एएमयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य शकील अहमद अल्वी, दिल्ली से आई दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित समाजसेविका, डॉक्टर आरती कुमारी, आज़ाद फाउंडेशन की सचिव साज़िया सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से प्रदान किए। इस प्रतियोगिता में अतिथियों का अचीवर्स सोसाइटी के संस्थापक सचिव दानिश अली खान ने बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन खेल आयोजन सचिव वलीउज़्ज़मा द्वारा किया गया। जूनियर बालक रय्यान ने लकी ड्रा के माध्यम से वी अचीवर ट्रॉफी जीती। कार्यक्रम में सूफिया जावेद, अजीजा रिजवी, शबनम फारूकी, इरशाद, हर्ष कुमार, प्रदीप पाराशर, शाहिद सिद्दीकी, अतहर महमूद, हरी राज सिंह, अमित चौहान, सचिन कुमार को ट्राफी , अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।