दरसल तेज़ बारिश के चलते UP के मथुरा में स्थित बांके बिहारी के मन्दिर के पास 3 मंजिला इमारत गिरी जिसके नीचे फँसे 5 श्रद्धालुओं की मौत 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आरी है उनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा हैl
हादसे में कानपुर की रहने वाली गीता कश्यप की मौत हो गई उनकी बेटी अनामिका घायल है वो वृंदावन के शैय्या अस्पताल में भर्ती हैं |
इधर पंजाब की रहने वाली घायल आकांक्षा मुगई जो की वृंदावन के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती है उन्होंने बताया की कैसे उनके सर पर अचानक से मलबा गिरा जिससे वह बेहोश हो गई और उनकी मां अंजू मुगई की मलबे में दबने से मौत हो गई l
फरीदाबाद के रहने वाले पंकज मारवा का पैर टूट गया घायल श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है ,प्रशासन के अनुसार पिछले दिनों आई बाढ़ बारिश के बाद मकान कमजोर स्थिति में आ गया था इस हादसे की चपेट में आने वाले श्रद्धालु कानपुर की गीता कश्यप, अरविंद कुमार यादव, रशिम गुप्ता, वृंदावन के रहने वाली अंजू मुगई, भगवानपुर के चंदन राय की मलबे में दबकर मौत हो गई |इनके अलावा फिरोजाबाद के मनोज, कानपुर की अनामिका, पंजाब की आकांक्षा मुगई, फरीदाबाद के पंकज मरवा गंभीर रूप से घायल हैl इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना जाहिर की है साथी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजा देने की घोषणा की है साथ ही डीएम पुलकित खरे ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए सभी घायलों का निशुल्क इलाज की घोषणा की है प्रशासनिक अधिकारी वारदात स्थल पर मौजूद है मलबा हटाया जा रहा है |