Spread the love श्री अक्रूर जी चैरिटेबल ट्रस्ट, वृंदावन की मानचित्र समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक वार्ष्णेय (पोलीपेक) की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । जिसमें सभी सदस्यों ने आर्किटेक्ट द्वारा प्रस्तुत सभी मानचित्रों पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें से सर्वश्रेष्ठ मानचित्र को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया है । ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन की तिथि सुनिश्चित करें । ट्रस्ट के सभी सदस्यों से भवन निर्माण के कार्य में सहयोग व सुझाव आमंत्रित किए गए हैं । वृंदावन में यह भवन वार्ष्णेय समाज के लिए गौरव होगा । Post navigation दुकानदार सड़क की सतह से 6″ बनवाए फोल्डिंग-टीपी सिंह-कल मालगोदम से ऊपर कोर्ट तक चलेगा अभियान आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम हुई महंगाई की एक और मार !