Spread the love

अखिल भारतीय महिला कायस्थ महासभा ने अंतरराष्ट्रीय कायस्थ रत्न स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मातृशक्ति के आवासीय महिला वृद्धाश्रम,असदपुर कयाम उप्र महिला कल्याण निगम द्वारा संचालित में एक विशेष कार्यक्रम रखा गया,अध्यक्ष अंजू सक्सैना ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया,भोजन की व्यवस्था महासभा की सदस्या आशा सक्सैना एवं निशा सक्सैना की ओर से की गई,महासभा के सदस्यों द्वारा एकत्रित किये गये नये गरम कपड़े,खाने की वस्तुएं दी गयी।सभी महिलाओं को नये गरम कंबल,गरम चादरें,साड़ी ब्लॉउज,शॉल,गरम स्वेटर,टोपी, दस्ताने,मोजे एवं तौलिये वितरित किए गए।मकर संक्रांति के उपलक्ष में गजक,रेबड़ी,बिस्कुट मूंगफली,लड्डू आदि वितरण किया गया।कार्यक्रम के संचालन में विशेष संस्थापक अध्यक्ष अनीता जौहरी, सचिव अंजलि फुलर का योगदान रहा।
उपस्थित सदस्यों मधु जौहरी,बीना यशवर्धन,सुधा सक्सैना,मंजू श्रीवास्तव,मीरा श्रीवास्तव,अंजलि सक्सैना, प्रतिभा सक्सैना,नीता सक्सैना आदि ने कार्यक्रम में योगदान देने के साथ बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
अंत में उपाध्यक्ष डॉ सरिता माथुर ने उपस्थित जनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *