

थाना मडराक क्षेत्र के गांव शाहपुर में विजन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन विजन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मेजर रमेश चंद जिसमें अलीगढ समेत दिल्ली गुड़गांव नोयडा आदि की 25 कंपनियों ने भाग लिया था। जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें में 2730 पदों पर 505 बेरोजगार युवाओं व युवतियों का सीधे चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया। लोकेन्द्र तोमर का कहना है कि आज देश में बढ़ती बेरोजगारी से हम सभी परेशान है इसलिए बेरोजगार व्यक्तियों के लिये इस प्रकार के वृहद मेले का आयोजन अवश्य किया जाना चाहिए। इस मौके पर भुवनेश , विजय कुमार, हिमांशु कुशवाहा, मनीष, विष्णु कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।