स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम जिला अधिकारी कार्यालय अलीगढ़ एसडीएम को मांग पत्र दिया। बिल्लू चौहान प्रदेश महामंत्री आनंद शास्त्री प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कई वर्षों से वेतन आयोग का गठन नहीं किया गया और ट्रेड यूनियन सामाजिक संगठनों की मांग पर प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी 2025 को वेतन आयोग की घोषणा की गई जिसका संघ स्वागत करता है केंद्रीय कर्मचारी राज्य कर्मचारी वेतन आयोग की सिफारिश का लाभ 1 जनवरी 2026 को दिया जाएगा राज्य कर्मचारियों की भर्ती समस्त उत्तर प्रदेश में नागरिक निकाय में कार्यरत नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग मैं शामिल कर वेतन आयोग की सिफर लागू कर लाभ दिलाए जाने की मांग की गई।प्रदीप भंडारी पूर्व अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता सुनील टुंडा पूर्व महामंत्री नगर निगम ने कहा कि आयोग का गठन न होना कर्मचारियों के हितों पर अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा था।सातवें वेतन आयोग कई वर्षों बाद आठवें वेतन आयोग का गठन कर सरकार सफाई कर्मचारियों को ध्यान में रखने की जरूरत है निकाय में कार्यरत सफाई कर्मचारी का प्रमोशन पे स्केल समय-समय पर लगने वाले भत्ते सरकार आठवें वेतन आयोग की सिफारिश में इजाफा देने की काम करेगी ऐसी उम्मीद कामनाएं सफाई मजदूर वर्ग सरकार से उम्मीद चाहता है आयोग की रिपोर्ट में स्थाई नौकरी का प्रावधान भी होना चाहिए जिससे सफाई कर्मचारी समय-समय पर देश के निर्माण एकता अखंडता आत्मनिर्भर भारत स्मार्ट सिटी स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार की योजना के सपने को सरकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अमरदीप मेसी प्रदेश संरक्षक रवि वाल्मीकि जिला अध्यक्ष अलीगढ़ राजेश बाल्मीकि शाखा महामंत्री नवीन वाल्मीकि शाखा अध्यक्ष ने कहा कि छठा वेतन आयोग साथ में वेतन आयोग पूर्व की सरकारों में राज्य कर्मचारी को लाभ दिया है परंतु समान काम समान समय के अनुसार निकाय में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को भी आठवें वेतन आयोग की सिफारिश में शामिल कर लाभ देना चाहिए ज्ञापन देने वालों में दीपक वाल्मीकि जिला महामंत्री आशीष चौहान विनोद कैलाश गली मनीष वाल्मीकि मीडिया प्रभारी अरुण चौहान लोकेश वाल्मीकि आदि सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।