वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन विधान परिषद सदस्य डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह और संस्था के संरक्षक आचार्य पवन वशिष्ट द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल बाटी गई। कैंप का आयोजन कर रहे प्रेरणा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण बंसल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि विगत 30 वर्षों से संस्था दिव्यांगों के लिए काम कर रही है यह संस्था छोटे बच्चों के लिए निशुल्क होम्योपैथिक दबाएं बांटता रहा है। उन्होंने बताया कि मोहित हिंदुस्तान का पहला ऐसा बच्चा है जिसने विदाउट सिगनेचर डिमैट अकाउंट खोला है तथा मोहित को गूगल से भी नौकरी के लिए ऑफर आया मोहित विश्व के टॉप मोस्ट बड़ी कंपनियों के 25 सीईओ से जुड़ा हुआ है और अपने सुझाव उनको देता रहता है तथा उन्होंने बताया कि किस प्रकार मोहित को पढ़ाने लिखाने में कितनी समस्याओं का सामना उन्होंने किया तब जाकर उन्होंने प्रेरणा परिवार वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना की। स्वास्थ्य कैंप में डॉ विभव वाष्र्णेय,डॉ निशित शर्मा,डॉ शंकर सिंह, हिमांशु अरोरा,डॉ नम्रता गुप्ता आदि डॉक्टरों ने निशुल्क सेवा दी संस्था के संरक्षक दीपक कुमार टिंबर वाले सलाहकार, आलोक बैंकर बोर्ड सदस्य प्रशांत बंसल आदि प्रेरणा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।