उ प्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन रजि. की एक आवश्यक बैठक वैंक्युट हाल रामघाट रोड पर आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उ प्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महाअधिवेशन एवं वैडिंग एक्सपो ( प्रदर्शनी) का 1, 2, 3सितंवर तीन दिवसीय आयोजन रखा गया है। जिसमें सम्पूर्ण देश से शादी इवेंट के सम्बंधित स्टाल लगाए जाएंगे। हम सभी टैंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स आदि का कार्य करने वालों के लिए सुनहरा मौका है कि उन्हें अपने कारोबार से सम्बंधित नये नये आइटम देखने को मिलेंगे तथा वुक कराने का अवसर प्राप्त होंगा। अलीगढ़ से बढ़ी तादाद में व्यापारी लखनऊ पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाऐं तथा अपने संगठन की शक्ति, एकता एवं सोहार्द का उदाहरण प्रस्तुत करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित
संरक्षक सुरेश गुप्ता, विशाल शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीवावा गौतम, राजीव माहेश्वरी, अमित सोभाग्य, महेश चन्द्र वघेल, राजेश सगंम, निजामुद्दीन, देवेंद्र पप्पू, प्रमोद कुमार, रवि सैनी, योगेश गौतम, संदेश कुमार, योगेंद्र कमल, मदनलाल लोधी, गुडृडू राजपूत, राजू, लवकुश, रामसिंह, मयंक कुमार, सोनू , गांधी गुप्ता, मनोज, अतुल कुमार, छोटे लाल, सत्यप्रकाश आदि थे ।
