वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू करने के लिए अभी कॉन्टैक्ट नंबर होना अनिवार्य होता है लेकिन जल्द इसकी जरूरत खत्म हो सकती है। प्लेटफॉर्म यूजर नेम सेट करने का नया विकल्प देने वाला है, जो फोन नंबर की जगह दिखेंगे। मेटा की ओनरशिप वाले लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में किसी को मेसेज भेजने के लिए उसका कॉन्टैक्ट नंबर होना अनिवार्य है। यह बात अक्सर यूजर्स को परेशान करती है कि किसी को वॉट्सऐप मेसेज भेजने पर उनका नंबर अपनेआप शेयर हो जाता है। अब प्लेटफॉर्मने इससेजुड़े बेहतर प्राइवेसी देने की दिशा में कदम उठाए हैंऔर यूजर्स के मोबाइल नंबर की जगह उनके यूजर नेम दिखाए जाएंगे । नया वॉट्सऐप फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और यह यूजर्ससेएक यूजर नेम सेट करने को केगा। जैसे अभी यूजर्स अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट के लिए यूजर नेम का चुनाव करतेहैं, वैसा ही यूनीक यूजर नेम उन्हें वॉट्सऐप के लिए भी बनाना पड़ेगा। यह यूजरनेम आनेवालेदिनों मेंकॉन्टैक्ट नंबर की जगह दिखेगा और वॉट्सऐप पर किसी को मेसेज करनेके लिए उसके फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेग वॉट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा बिल्ड से नए बदलावों के संकेत मिले हैं। पब्लिकेशन ने लिखा, “लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.11.15 के गूगलगू प्लेस्टोर पर आए अपडेट से इस बिल्ड में एक बड़ा फीचर दिखा है।” शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि वॉट्सऐप पर ऐप सेटिंग्स मेंनया यूजर नेम मेन्यू जल्द दिख सकता है।