उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा व्यापारियों एवं उधमियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के पूर्व प्रारम्भिक जांच कराए जाने की अनिवार्यता के आदेश का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अब तक उद्यमियों एवं व्यापारियों को अनावश्यक दबाब बनाने के लिए आए दिन फर्जी एफआईआर कराने की शिकायतें आती थीं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन में अब किसी भी व्यक्ति के द्वारा व्यापारियों एवं उधमियों के खिलाफ सीधे एफ आईआर दर्ज नहीं कराई जा सकेगी।