संयुक्त व्यापार मंडल द्वारा रामलीला मैदान में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादाद में व्यापारियों ने भाग लिया। सभी व्यापारियों ने भाजपा महापौर सहित सभी प्रत्याशियों को खुला समर्थन दिया। सम्मेलन की अगुवाई कर रहे व्यापारी नेता प्रदीप गंगा ने कहा कि अच्छे कार्यों के लिए हम सभी को इसी प्रकार एकजुट रहना चाहिए। हम अपना यह वोट जाया नहीं जाने देंगे भाजपा महापौर प्रत्याशी पूर्ण रूप से ईमानदार प्रत्याशी है हम सभी संगठन के प्रतिनिधि उनको खुले मन से समर्थन अर्पित करते हैं। प्रशांत सिंहल को भारी बहुमत से जिताकर व्यापारी समाज एवं खुद को मजबूती प्रदान करें। प्रशांत सिंहल ने सम्मेलन में आकर कहा कि अगर में आपकी कृपा से महापौर बना तो विकास की गंगा अवश्य बहेगी और अलीगढ़ एक नये अलीगढ़ के रूप में परिवर्तित होगा। इस अवसर पर कमल गुप्ता,मा ओमप्रकाश वाष्णेय, सौरभ सिक्स संस,चेतन पांडे, जय गोपाल वीआईपी, अन्नू वीडी पवन खंडेलवाल, सुमित एडमिन, संतोष वाष्णेय, भूपेन्द्र वाष्णेय,एच आर गांधी, सजंय वाष्णेय, विशाल भगत, राजकुमार गुप्ता, योगेश सरकार, शिवकुमार पाठक, सजींव अग्रवाल,दुर्वेश वाष्णेय गोपाल राजपूत, संगीता वाष्र्णेय,प्रीती वाष्णेय, सुनीता पेठा, राजेश गर्ग, हिमांशु गर्ग, सोरभ कैपिटल, आलोक प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,विपिन मित्तल, अजय लिथो, मिलिंद वाष्र्णेय,कमल गुप्ता वावा, विष्णु भैया, राजेश गर्ग, मुकेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, विवेक शर्मा,नीरज यादव एडवोकेट, मुकेश चौधरी आदि भारी तादाद में व्यापारी उपस्थित रहे।