उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ द्वारा नगर निगम पर एकत्रित होकर प्रवर्तन दल द्वारा की जा रही अवेध वसूली के विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि नगर निगम को किसी भी कीमत पर अवेध वसूली नहीं करने देंगें।
मुख्य नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त राकेश यादव को दिया तथा महानगर की विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराकर अतिशीघ्र निदान की मांग की।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अलीगढ़ के बाजारों में नाली नालो वह अन्य स्थान पर कूड़ा पाए जाने पर व्यापारियों के विरुद्ध चालान व जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। नाली -नालो व सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने से व्यापारी किसी भी व्यक्ति को नहीं रोक सकता है व्यापारी के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है जिससे वह किसी भी व्यक्ति को कहीं भी कूड़ा डालने से रोक सके।
व्यापारी की दुकान के आसपास नालिया व सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा पड़े होने से यह सिद्ध नहीं हो जाता कि वह कूड़ा व्यापारी द्वारा ही फैलाया गया है|
महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने कहा कि बिना किसी पर्याप्त आधार के व्यापारियों के विरुद्ध चालान व जुर्माना अत्याचार की श्रेणी में आता है भारत के संविधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति का दोष सिद्ध होने पर ही उसे सजा मिलने का प्रावधान है।
अतः नगर आयुक्त महोदय से अनुरोध से कि व्यापारियों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान या नाले नालियों में कूड़ा पाए जाने पर चालान में जुर्माने की कार्रवाई ना की जाए|
व्यापारी समाज सदैव सहयोग की भूमिका में रहता है परंतु किसी भी प्रकार के व्यापारी उत्पीड़न या व अपराध जो व्यापारी ने किया ही नही है इसलिए व्यापारी को दंडित करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाऐ व्यापारियों को हल्के में लेकर उनका उत्पीड़न करने का प्रयास न करें। अन्यथा हमें लगा आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
प्रदेश मंत्री दिनेश गुप्ता ने कहा है ज्वालपुरी स्थित मरघट की दीवार जो बारिश में टूट गई थी आज तक उसका निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ है मुख्य मंत्री जी पोर्टल पर भी शिकायत हो चुकी है लेकिन करीब 8 माह से फाइल करीब करीब सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी फाइल मुख्य अभियंता नगर निगम के पास है शीर्घ ही कार्रवाई हो।
जिला महामंत्री एम ए खान गांधी अलीगढ़ मंडल महामंत्री अजय लिथो युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्र्णेय युवा महानगर अध्यक्ष सोरभ कैपिटल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़कों को वर्णवाद किया जा रहा है किसी भी व्यवस्था में सुधार की जगह उस व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के नाम पर नगर निगम जनता को धोखा दे रही है।
महानगर महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, आशीष डिस्पोजल, विपिन मित्तल अनिल वसंल ने भी समस्याओं से अवगत कराया।
अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने सभी समस्याओं का निराकरण सम्बंधित अधिकारियों से कराने का आश्वासन दिया।
हाथरस अड्डा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सलिल वाष्र्णेय, महामंत्री श्रवन काके, कोषाध्यक्ष तरुन अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष विवेक मित्तल, मिलिंद वाष्र्णेय,कमल गुप्ता, अकिंत वाष्र्णेय, राहुल मित्तल, राकेश खंडेलवाल आदि लगी तादाद में व्यापारी उपस्थित थे।