
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई द्वारा नवागंतुक अपर जिलाधिकारी नगर मीनू राणा को बुके भेंट कर स्वागत किया,इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी का परिचय लिया और कहा जिस भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो हर समय मुझसे आकर मिल सकता है मैं हर संभव व्यापारी की समस्या का समाधान कराने की कोशिश करूंगी, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या नगर में ई-रिक्शा से जाम की है तथा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों में तेजी लाने की है क्योंकि शहर में कई जगह सड़कें खुदी पड़ी है अतः नगर निगम के कार्यों में तेजी लाई जाए, इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार एवं रवि जैन आलोक ,दिनेश इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे कमल गुप्ता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।